Admissions 2019-20

LIST OF DOCUMENTS REQUIRED (INDIAN CANDIDATES)

1. 10th Class Marksheet
2. 12th Class Marksheet
3. Migration Certificate
4. Transfer Certificate
5. Character Certificate
6. Aadhar Card
7. Passport size photographs
8. Affidavit from parents
9. Anti Ragging Affidavit from students & parents
10. Caste certificate (For SC/ST/OBC Students)
11. Income Certificate(For SC/ST/OBC Students)
12. Domicile(For SC/ST/OBC Students)

LIST OF DOCUMENTS REQUIRED ( FOREIGN CANDIDATES)

1. 10th Class Marksheet
2. 12th Class Marksheet
3. Migration Certificate
4. Transfer Certificate
5. Character Certificate
6. Aadhar Card
7. Passport size photographs
8. Affidavit from parents
9. Anti Ragging Affidavit from students & parents
10. Caste certificate (For SC/ST/OBC Students)
11. Income Certificate(For SC/ST/OBC Students)
12. Domicile(For SC/ST/OBC Students)
13. Passport with valid visa (for duration of course Applied )

 

 

विशषतायें

1.संस्था की फीस तथा परीक्षा फीस के अतिरिक्त कोई शुल्क नहीं लिया जाता है।
2.समस्त नीजी क्षेत्र के पालिटेक्निक संस्थानों में सर्वश्रंष्ठ लैब और वर्कशाप।
3.केवल इसी संस्था के प्रिसीपल महोदय, डीन आफ स्टुडेन्टस, विभागाध्यक्ष सरकारी पालिटेक्निक संस्थान से रीटायर्ड (Retired) हैं।
4.डिग्री /डिप्लोमा से ही रोजगार नही मिलता। रोजगार के लिये डिग्री /डिप्लोमा के साथ साथ ज्ञान का होना आवश्यक है।
5.गोल्ड प्लस कम्पनी ने इस संस्था के Mechanical Production & Electrical Engineering के छात्रों के रोजगार के लिये सम्पर्क किया है।

अभिभावकों के लियें

1.पिछडी जाति, अनुसुचित जाति, अनुसुचित जन जाति के छात्रों का प्रवेश के पश्चात छात्रवृत्ति का फार्म भरवाया जाता है। समाज कल्याण विभाग से छात्रवृत्ति आने पर छात्रों को छात्रवृत्ति के चैक वितरित किये जाते हैं।
2.छात्र पर लगातार निगाह रखें।
3.यदि छात्र संस्था में कक्षायें न चलने की बात करे तो तुरन्त कालेज में सम्पर्क करें।
4.परीक्षा व प्रयोगात्मक परीक्षाओं के लिये यदि छात्र अतिरिक्त पैसे की मांग करता है तो इस मद में संस्था में सम्पर्क करें।
5.जैसा कि शासन द्वारा रैगिंग पर पूर्णतया प्रतिबन्ध है। आप अपने छात्र /छात्रा को रैगिंग में सम्मलित न होने दें। संस्था का समय प्रात: 09:30 से सांय 04:00 बजे तक रहेगा। अत: छात्र को समय से संस्था में उपस्थित रहने के लिये कहें।
6.प्रत्येक सेमेस्टर में एक मिड शेशनल परीक्षा तथा एक बोर्ड द्वारा निर्धारित परीक्षा होनी है जिसमें छात्र का सम्मिलित होना अनिवार्य है।
7.सैत्रिक अंक का आवंटन छात्र की कक्षाओं में उपस्थिति क्लास नौटस, प्रैक्टीकल नोट बुक ड्राइंग शीटस और वर्कशाप जाब एवं रिकार्ड के आधार पर होता है।
8.छात्र को संस्था /बोर्ड के नियमों का पालन करते हुये अनुशासन में रहना होगा।