Infrastructure

The Campus

Spread in 5 acres of land, the CAT campus is home to our hundreds of full-time students from all over the region. It provides all the essential amenities of an urban campus.

Winding pathways perched amid beautiful landscape, arthetically constructed building complete with several labs, workshop, engineering drawing hall, computer lab, classrooms, library and canteen. The fast changing skyline due to up coming industries and institutes, fresh air, sunshine and green grass carpet with flower beds provide students apt ambience to scatter, regroup chat and relax.

Recreational and Sports facilities are in the process of being furnished artistically.

कैम्पस

पांच एकड़ भूमि में फैले कॉलिज आॅफ एडवांस्ड टेक्नोलॉजी का कैम्पस विभिन्न अंचलों से आये सैंकड़ोें छात्र–छात्राओं के लिए घर–परिवार के समान है। यहा उच्च संस्थान या विश्वविद्यालय कैम्पस जैसी सुविधाऐं प्रदान की जा रही हैं।
मनोहारी प्राकृतिक दृश्य के बीच पगडण्डियों व पदमार्ग सुरुचिपूर्ण भवनों को एक दूसरे से जोड़ती हैं। इन भवनों में विभिन्न प्रयोगशालाऐं, कार्यशाला, इन्जीनियरिंग ड्राइंग हाल, कम्प्यूटर लैब, शिक्षण कक्ष, पुस्तकालय व कैन्टीन स्थित हैं। आस–पास तेजी से विकसित होती औद्योगिक ईकाइयां व अन्य अकादमीय संस्थानों के स्थापित होने के कारण क्षितिज रेखा निरन्तर बदल रही है।

ताजी हवा, खिली धूप, कोमल–मुलायम घास एवं फूलों की क्यारियां एक मोहक वातावरण सृजित करते हैं। मनोरंजन के लिए स्पोर्ट्स की सुविधाएँ संयोजित किये जाने की प्रक्रिया में हैं।

The Class rooms


These are spacious, airy, well lighted and well-ventilated with comfortable seats, these are in the process of being equipped with modern teaching aids for better effective classroom communication/ presentation.

शिक्षणकक्षक


ये बड़े आकार के, हवादार, पर्याप्त रूप से प्रकाशित व संवतित हैं तथा बैठने की सुविधाजनक सीटों से युक्त हैं। शिक्षण में सहायक आधुनिक सामग्री एवं उपकरण, जैसे–कम्प्यूटर ऐडेड इन्स्ट्रक्शन (सी.ए.आई.), ओवर हैड प्रोजेक्टर आदि जो बेहतर एवं प्रभावशाली तरीके से शिक्षण–कक्ष सम्प्रेषण अथवा प्रस्तुति को करा पाने में सहायक हैं । इन शिक्षण–कक्षों की सौन्दर्य–परक सज्जा एक उद्दीपन कारी अनुभव प्रदान करते हैं।

The Library

The Library contains all important volumes of publications including books, standards, reports, proceeding and national & international Journals in computers, electrical, electronics & mechanical engineering as well as other related topics.
The quiet environment of the library is an oasis for student who prefer to study by themselves.
It is also equally suited for group discussions.

पुस्तकालय

इस पुस्तकालय में सभी महत्त्वपूर्ण प्रकाशनों की पुस्तकें, मानकों, रिपोर्टे तथा विभिन्न विषयों कम्प्यूटर, इलैक्ट्रिकल, इलेक्ट्रॉनिकक्स, सिविल, मैकेनिकल व आॅटोमोबाइल इन्जीनियरिंग तथा अन्य सम्बंधित विषयों पर राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय जरनल/संदर्भ ग्रन्थ उपलब्ध कराये गये हैं।
पुस्तकालय का शांत एवं परिष्कृत वातावरण उन छात्रों के लिए मरुउद्यान है जो स्व–अययन करने में रुचि रखते हैं। यह पुस्तकालय समूह–परिचर्चाओं के लिए भी सर्वथा उपयुक्त है।

The labs

All labs are housed in separately completed spacious halls within the premises. Physics lab is furnished with all the equipment and instruments while chemistry lab is furnished with all equipments and chemicals required as per the norms and requirements of Uttarakhand Board of Technical Education (UBTE) All essential safety guide lines have been taken into account while furnishing these labs. Those make students’ experience safe and interesting.

प्रयोगशालाऐ

सभी प्रयोगशालाऐं कैम्पस में ही पृथक से निर्मित विशाल हालों में व्यवस्थित हैं। इन प्रयोगशालाओं के निर्माण एवं सज्जा के समय सभी आवश्यक सुरक्षा दिशानिर्देश को यान में रखा गया है जो छात्रों के अनुभव को सुरक्षा के पूर्ण व साथ–साथ रुचिकर बनाता है। भौतिक शास्त्र की प्रयोगशाला सभी आवश्यक उपकरणों व यत्रों से युक्त है। रसायन विज्ञान प्रयोगशाला में प्रेक्टिकल के लिए आवश्यक इक्वियूपमेंट, ग्लासवेअर व केमिकल्स हैं। ये प्रयोगशालाऐं उत्तराखण्ड बोर्ड आॅफ टेक्निकल एजुकेशन के द्वारा निर्दिष्ट मानकों अनुसार ही बनायी गयी हैं।

The Computer lab

This modern lab is equipped with latest configured desktops and peripherals with internet connectivity students are made familiar with various software packages like AutoCad, Matlab, oracle, etc. so as to enable them to use the knowledge in their day to day engineering applications. The computer lab also has state of-in-art teaching aids for power packed demonstrations and presentations, and has capacity to conduct any computer assisted training programme.

कम्प्यूटर लैब

यह आधुनिक लैब उच्च व नवीनतम कम्प्युटर एवं उपकरणों के साथ निरंतर इंटरनैट की सुविधा से सुसज्जित है। जो छात्रों का परिचय आटोकैड, मैटलैब, आॅरेकल आदि विभिन्न नवीनतम सोफटवेअर पैकेजों से कराया जाता है जिससे वे इनका प्रयोग अपने दैनिक इन्जीनियरिंग एप्लीकेशन्स में कर सकें। कम्प्यूटर लैब ‘स्टेट आफ द आर्ट‘ शिक्षण/प्रशिक्षण सहायक उपक्रमों से सज्जित है जिससे पॉवर–पेक्ड प्रदर्शन व प्रस्तुतीकरण तथा कम्प्यूटर सहयोगित प्रशिक्षण कार्यक्रमों का संचालन करने में सहूलियत रहती है।

The Workshop

A workshop is considered the soul of any technical college. At CAT, the workshop is housed in a large, spaciously constructed hall with convenient work place. It is equipped with all the essential
machinery and tools and is well-stocked with raw-materials needed for different jobs, practicals, demonstrations and practice.

कार्यशाला

कार्यशाला किसी टेक्निकल कॉलेज की आत्मा मानी जाती है। कॉलिज आॅफ एडवांस्डटेक्नोलॉजी की कार्यशाला एक विस्तृत निर्मित हाल में व्यस्थित है जिसमें सुविधापूर्वक कार्य करने हेतु व्यवस्था है। यह कार्यशाला सभी आवश्यक मशीनरी व औजारों से युक्त है तथा इसमें विभिन्न कार्यों,
प्रेक्टिकल्स, डिमॉन्स्ट्रेशन व प्रेक्टिस करने हेतु आवश्यक विभिन्न मैटीरियल्स पर्याप्त रूप में भण्डारित रहते हैं।

The Engineering Drawing Hall

A workshop is considered the soul of any technical college. At CAT, the workshop is housed in a large, spaciously constructed hall with convenient work place. It is equipped with all the essential
machinery and tools and is well-stocked with raw-materials needed for different jobs, practicals, demonstrations and practice.

Engineering graphics classes are held here. Here students acquire practical experience and sharpen their drawing skills. College owns 200 drawing boards of imperial size with stands arranged comfortably for providing easy work spaces.

इन्जीनियरिंग ड्राइंग हाल

यह विशाल हाल इन्जीनियंरिग ग्रैफिक्स की कक्षाओं के लिए अलग से निर्मित है। यहाँ छात्र इन्जीनियरिंग ग्राफिक्स का व्यवहारिक ज्ञान व अनुभव प्राप्त करते हैं और अपनी अंकन कुशलताओं को परिष्कृत व तीक्ष्ण करते हैं। यह हाल अपने इम्पीारियल साइज के स्टेण्डों के साथ
200 ड्राइंग बोर्डों के साथ व्यवस्थित है जिसमे सुविधाजनक रूप से कार्य करने के लिए पर्याप्त कार्य स्थल मिल सके।

[nggallery id=1]